Jharkhand Weather: बारिश की बूंदों से फिर भीगेगा झारखंड, आज से बारिश के आसार, 24 जून के बाद भारी वर्षा
Jharkhand Weather: मौसम विभाग के अनुसार आज से राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में जोरदार बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 24 जून के बाद पूरे झारखंड में भारी से भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
By Dipali Kumari | June 22, 2025 1:37 PM
Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में बीते कई दिनों तक लगातार झमाझम बारिश हुई. फिलहाल बीते 2 दिनों से मौसम सामान्य है, लेकिन एक बार फिर से झारखंड में भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आज से राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में जोरदार बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज से 24 जून तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज 22 जून से 24 जून तक पूरे झारखंड में झमाझम बारिश होने वाली है. इस दौरान तेज आंधी-तूफान और वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
24 जून के बाद पूरे झारखंड में भारी से भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. 24 से 27 जून तक राज्यभर में जोरदार बारिश होने वाली है. इस दौरान गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।