Jharkhand Weather: चक्रवाती तूफान फेंगल ने बदली झारखंड की फिजा, इन जिलों में बारिश बढ़ाएगी ठंड
Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं बारिश के कारण ठंड भी बढ़ेगी.
By Kunal Kishore | December 3, 2024 9:26 AM
Jharkhand Weather: झारखंड में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर दिख रहा है. मौसम विभाग की माने तो झारखंड के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं राजधानी रांची और उससे सटे जिलों जैसे गुमला, खूंटी, बोकारो, हजारीबाग में 4 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है और ठंड में वृद्धि हो सकती है.
8 दिसंबर तक कई जिलों में छाई रहेगी धुंध
पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों में सुबह-सुबह कोहरा रहेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाएगी. इससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है और ट्रेनों के टाइमिंग पर भी असर पड़ेगा.
कुछ दिनों में लुढ़क सकता है पारा
फिलहाल दिसंबर की शुरुआत तो हो गई है. लेकिन उम्मीद के मुताबिक ठंड उतनी नहीं बढ़ी है. लेकिन अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है जिसके कारण ठंड बढ़ने की उम्मीद है.
सोमवार को भी आसमान में छाये रहे बादल
सोमवार को भी फेंगल तूफान के कारण आसमान में बादल छाए रहे. इस कारण सुबह और शाम के वक्त कनकनी बढ़ जाती है. इस कारण से लोग सूरज ढलते ही अलाव जलाने लगते हैं. ठंड में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है जिन्हें सुबह-सुबह स्कूल जाना पड़ता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।