Jharkhand Weather : आसमान में छाए काले बादल, रांची समेत इन जगहों पर होने वाली है भारी बारिश
Jharkhand Weather : राजधानी रांची में थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश होने वाली है. आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश होने वाली है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
By Dipali Kumari | June 23, 2025 1:27 PM
Jharkhand Weather : राजधानी रांची में थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश होने वाली है. आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश होने वाली है. इस दौरान पूरे राज्य में तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर और जामताड़ा में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
भारी बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
मौसम विभाग के अनुसार 24 जून के बाद राज्यभर में भारी से भारी बारिश होगी. 24 जून से 27 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की संभवना है. कल 22 जून को हुई भारी बारिश से रांची में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी. कुछ ही घंटों की बारिश में कई नदियां उफान पर आ गयी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।