Table of Contents
- इन 4 जिलों में वर्षा एवं आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट
- सुबह 6:27 बजे मौसम विभाग ने जारी किया दूसरा येलो अलर्ट
- मौसम विभाग ने लोगों से कहा- सावधान और सतर्क रहें
- Also Read
Jharkhand Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने एक घंटे में 3-3 अलर्ट जारी कर बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र ने कहा है कि झारखंड के 4 जिलों में गरज के साथ बारिश होगी. कई जगहों पर आसमानी बिजली गिरने की भी संभावना है.
इन 4 जिलों में वर्षा एवं आसमानी बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम केंद्र के मुताबिक, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग और चतरा जिले में हल्के दर्जे की गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की संभावना है. सबसे पहले सुबह 5:49 बजे मौसम केंद्र की ओर से तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि अगले 1 से 3 घंटे में कोडरमा जिले में कुछ जगहों पर वर्षा होगी.
सुबह 6:27 बजे मौसम विभाग ने जारी किया दूसरा येलो अलर्ट
दूसरा येलो अलर्ट 6:27 बजे आया. इसमें कहा गया कि गिरिडीह और हजारीबाग जिले के कुछ भागों में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की संभावना है. इसके 28 मिन बाद ही तीसरा येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया. तीसरे अलर्ट में मौसम विभाग ने चतरा जिले के कुछ हिस्से में गरज के साथ वर्षा की चेतावनी दी. कहा कि आसमानी बिजली भी गिर सकता है.
मौसम विभाग ने लोगों से कहा- सावधान और सतर्क रहें
वर्षा के साथ वज्रपात की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क भी किया है. कहा है कि जो लोग घर से बाहर हैं, उनको बेहद सतर्क और सावधान रहना चाहिए. किसानों से भी कहा है कि वे खेतों में न जाएं. अगर आप घर से बाहर निकल चुके हैं, तो मौसम खराब होने की स्थिति में पेड़ या बिजली के खंभे के आसपास न रहें.
Also Read
Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी
Jharkhand Weather: झारखंड में अगले 3 दिनों तक रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश, रांची में हुई इतनी वर्षा
Jharkhand Weather : झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह