Jharkhand Weather: झारखंड में 24 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय, आज इन इलाकों में होगी बारिश
Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून 24 अगस्त तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद इसकी गतिविधि धीमी पड़ सकती है. बुधवार और गुरुवार को बारिश का अनुमान है, जबकि 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है.
By Guru Swarup Mishra | August 21, 2024 8:17 AM
Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में 24 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. राजधानी रांची समेत कोल्हान के कई इलाकों में मंगलवार को मॉनसून सक्रिय रहा. बुधवार को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
21 और 22 अगस्त को कई जगहों पर होगी बारिश
मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अभी झारखंड में मॉनसून की गतिविधि जारी रहेगी. 21 अगस्त को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कई स्थानों पर बारिश होगी. 22 अगस्त को राज्य के उत्तर व निकटवर्ती मध्य भागों में कई स्थानों पर बारिश होगी.
23 और 24 अगस्त को भारी बारिश
23 अगस्त को राज्य के उत्तरी हिस्से में कई स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. 24 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 25 अगस्त से मॉनसून की गतिविधि थोड़ी धीमी पड़ सकती है.
चाईबासा के गोइलकेरा में सबसे अधिक बारिश
राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. झारखंड में सबसे अधिक बारिश चाईबासा के गोइलकेरा में हुई. वहां करीब 116 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई. सिमडेगा में 90, कोलेबिरा में 82 व तांतनगर में 60 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।