Jharkhand Weather: झारखंड के 11 जिलों में कल बारिश के आसार, न्यूनतम पारा भी बढ़ेगा

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के 11 जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. 21 फरवरी को सुबह में हल्का धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे.

By Sameer Oraon | February 19, 2025 2:20 PM
feature

रांची : झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो गया है. राजधानी रांची समेत कई जिलों में आकाश में बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो 20 फरवरी को भी कई जिलों में बज्रपात, गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. वहीं 22 फरवरी को भी कई इलाकों में बारिश के आसार जताये गये हैं.

21 फरवरी को कैसा रहेगा मौसम

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें बारिश का दौर आज से ही शुरू हो गया है. 20 फरवरी को भी धनबाद बोकारो, रामगढ़, रांची गुमला समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि पूरे राज्य में एक साथ बारिश नहीं होगी. अलग अलग समय में अलग अलग जिलों में बारिश हो सकती है. 21 फरवरी को सुबह में हल्का धुंध छाया रहेगा. इसके बाद आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे.

झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

न्यूनतम तापमान में भी होगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग ने वज्रपात से हर संभव बचने को कहा है. वैज्ञानिकों ने अपील की है कि लोग इस दौरान खेत, पेड़ और बिजली के खंभे के नीचे न रहें. हालांकि अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

किन किन जिलों में 20 फरवरी को बारिश के हैं आसार

20 फरवरी को जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गुमला, रांची, खूंटी, सराकेला-खरसावां, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल हैं.

Also Read: Road Accident: गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, कुल 8 की हुई मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version