Jharkhand Weather Forecast: लो प्रेशर एरिया में बदलेगा साइक्लोन, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट
Jharkhand Weather Forecast: समुद्र तल पर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन लो प्रेशर एरिया में तब्दील होगा. झारखंड में 20 और 21 सितंबर को बारिश का येलो अलर्ट.
By Mithilesh Jha | September 19, 2024 6:00 AM
Jharkhand Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड से गुजर गया है. झारखंड में करीब 3 दिनों तक इसका अच्छा असर रहा. राज्य के करीब-करीब सभी हिस्सों में लगातार 3 दिन तक वर्षा हुई. राज्य में अब तक 936 मिमी के आसपास बारिश हुई है, जो सामान्य से 1 फीसदी कम है.
झारखंड में 936.9 मिलीमीटर हुई वर्षा
मानसून के सीजन में 1 जून से 18 सितंबर तक आमतौर पर 945 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी. लेकिन इसमें थोड़ी सी कमी रह गई है. 4 दिन पहले तक राज्य में 822 मिमी बारिश हुई थी. 4 दिन में पूरे राज्य में करीब 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. बुधवार को सबसे अधिक 9.5 मिलीमीटर वर्षा लोहरदगा जिले में हुई
20 और 21 सितंबर को वर्षा का येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 20 और 21 सितंबर को झारखंड में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है. कहीं-कहीं बादल छाये रह सकते हैं. हल्की बारिश भी हो सकती है.
रांची में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का अनुमान
मौसम केंद्र ने यह भी कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है. इसके बाद 4 दिनों तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. रांची में 20 और 21 सितंबर को एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।