Jharkhand Weather: झारखंड में इस दिन से फिर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें आज का वेदर रिपोर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. शनिवार को कई इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाये रहने की संभावना है.

By Sameer Oraon | February 1, 2025 6:00 AM
an image

रांची : झारखंड के न्यूनतम तापमान में बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिससे आमलोगों को ठंड से राहत मिली है. राज्य के अधिकांश जिलों का जिलों न्यूनतम तापमान अभी 10 डिग्री से ऊपर चल रहा है. अभी यह सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा. शनिवार को दक्षिणी पूर्वी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रहने की संभावना है. इस दौरान राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में अधिकतम पारा 30 डिग्री और न्यूनतम पारा 15 डिग्री रहने के आसार हैं.

फिर दिखेगा झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर देखने को मिलेगा. पांच-छह फरवरी से इस प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. तत्पश्चात अगले तीनों दिनों में इसमें कोई बड़े बदलाव नहीं है. उत्तरी और निकटवर्ती मध्य भागों में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे.

झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

बीते 24 घंटे में कैसा रहा झारखंड का मौसम

वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे झारखंड में मौसम शुष्क रहा. दक्षिणी पूर्व भाग में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखा गया. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.9 डिग्री सरायकेला में रहा. जबकि सबसे सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस चतरा में रिकॉर्ड किया गया. राजधानी का पारा भी लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को जहां रांची का न्यूनतम पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस था. तो वहीं गुरुवार को यह बढ़कर 12.2 डिग्री सेल्सियस हो गया.

Also Read: Basant Panchami 2025 Holiday: झारखंड में बसंत पंचमी पर इस तारीख को सरकारी छुट्टी, अधिसूचना जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version