Jharkhand Weather Forecast: मौसम का मिजाज धीरे धीरे बदल रहा है. जहां हर दिन ठंड बढ़ती जा रही है, वहीं सूर्य भगवान कम समय के लिए दर्शन दे रहे हैं. दिन में भले धूप निकल रही है, लेकिन सुबह-शाम और रात में ठंड बढ़ जा रही है. सोमवार को दिन में मौसम साफ रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, झारखंड के सभी जिलों का मौसम अगले चार दिनों तक शुष्क रहेगा. इस दौरान सुबह में कोहरा छाया रह सकता है. जबकि दिन भर मौसम साफ रहेगा. वहीं, तापमान में भी उतार चढ़ाव जारी रहेगा. इधर ठंड बढ़ने के साथ ही दिन भी छोटा होता जा रहा है. यही कारण है कि दिन करीब 11 घंटे का ही रह गया है. सुबह 6.00 बजे करीब सूर्योदय हो रहा और शाम में 5.00 बजे ही सूर्यास्त हो जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें