Home Badi Khabar झारखंड में आज से 4 दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

झारखंड में आज से 4 दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0
झारखंड में आज से 4 दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Rain Forecast In Jharkhand रांची : मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि मंगलवार को पूरे राज्य में बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, पूर्वी और प सिंहभूम छोड़ अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

गुरुवार को बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, दुमका, पाकुड़, गोड्डा व साहेबगंज में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में हल्के से मध्मय दर्जे की बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड में अगले चार दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इससे कहीं-कहीं पानी जमने की समस्या हो सकती है.

बारिश के पीछे की वजह

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से डालटनगंज से होकर ट्रफ लाइन आगे तक गई है. यही कारण है कि रांची समेत राज्य के मध्य और दक्षिणी इलाकों में बारिश हो रही है. फिलहाल मॉनसून फिरोजपुर, हिसार, पटना, मालदा से होकर अरुणाचल प्रदेश तक सक्रिय है.

जून माह से अब तक राज्य में 650.8 हुई मिमी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 69 दिनों में झारखंड में 650.8 मिमी बारिश हुई. 1 जून से 8 अगस्त के बीच सामान्य बारिश 607.8 मिमी की तुलना में वास्तविक वर्षापात 650.8 मिमी है. आपको बता दें कि इस अवधि में सबसे ज्यादा जामताड़ा में 1048.7 मिमी, लोहरदगा में 1021.1 और हजारीबाग में 832.7 मिमी बारिश हुई है.

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version