आज शाम इन जिलों में बारिश के आसार
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 27 फरवरी यानी आज की शाम रांची, रामगढ़, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ साहिबगंज में बारिश की संभावना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन की संभावना है.
Also Read: बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप, कहा- आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठा रही सरकार
सोमवार को 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
28 अप्रैल को भी 20 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 29 अप्रैल को भी कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा और साहिबगंज में भारी वर्षा के आसार हैं. पूरे राज्य में 30 अप्रैल तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. वहीं, बीते 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज में 44.1 डिग्री सेल्सियस और सबसे न्यूनतम तापमान चतरा में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रांची में 38.6 डिग्री और जमशेदपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
Also Read: Pahalgam Attack: क्या मो. नौशाद का है आतंकी संगठन से रिश्ता? इन बिंदुओं पर जांच कर रही ATS, SIT की टीम