संताल परगना समेत कई जिलों में कल वज्रपात की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 7 अप्रैल को गिरिडीह, देवघर, धनबाद जामताड़ा, गोड्डा, दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज में तेज हवा के साथ वज्रपात हो सकते हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 8 अप्रैल को गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Also Read: अभी कर लें यह 4 काम, नहीं तो कट जाएगा मंईयां सम्मान योजना की लिस्ट से आपका नाम
8 अप्रैल को इन जिलों में छाये रहेंगे बादल
वहीं, 8 अप्रैल को रांची, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, धनबाद देवघर और जामताड़ा में हल्के बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं कहीं पर तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकती है. इसे देखते हुए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. 9 अप्रैल को भी इन्हीं जिलों में वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. दूसरी तरफ पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा में भी वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में आये इस बदलाव की वजह से अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी. न्यूनतम पारा भी घट सकता है.
Also Read: मोदी लहर भी नहीं ढहा सका था जगरनाथ महतो का किला, 90 की दशक में ऐसे चर्चा में आ गये थे पूर्व शिक्षा मंत्री