झारखंड का मौसम : 7 अगस्त तक वर्षा से राहत नहीं, कई जिलों में आंधी के साथ वज्रपात का भी अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड को 7 अगस्त तक वर्षा से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 7 अगस्त तक झारखंड के सभी जिलों में कहीं-कहीं आंधी के साथ वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात होने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

By Mithilesh Jha | August 3, 2025 8:21 PM
an image

Jharkhand Weather: झारखंड में 7 अगस्त तक वर्षा से राहत नहीं मिलेगी. कुछ जगहों पर आंधी के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने 4 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की आशंका है. मौसम विभाग ने कहा कि हवा की अधिकतम गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

झारखंड में कई दिनों तक होगी वर्षा

मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, शामली, शाहजहांपुर, लखनऊ, छपरा, बांकुड़ा, कैनिंग से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. पूर्वोत्तर बिहार और उससे सटे इलाकों में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जो झुका हआ है. इसके असर से झारखंड में कई दिनों तक बारिश होती रहेगी.

आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अपने दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 4 अगस्त से 7 अगस्त तक झारखंड में आंधी के साथ बारिश होती रहेगी. कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी आशंका है. इसलिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून सक्रिय रहा. अधिकतर जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग में एक दिन में हुई 78.4 मिमी वर्षा

कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक 78.4 मिलीमीटर वर्षा हजारीबाग में हुई. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.5 डिग्री सेंटीग्रेड सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड की गयी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला.

जमशेदपुर में 100 फीसदी से अधिक बरसा मानसून

जमशेदपुर और रांची में मानसून की सबसे ज्यादा बारिश हुई है. जमशेदपुर में 1354.2 मिलीमीटर और रांची में 1076.1 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. डालटनगंज में 887.3 मिलीमीटर, बोकारो थर्मल में 833 मिलीमीटर और चाईबासा में 934 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.

झारखंड में सामान्य से 46 फीसदी अधिक बारिश

झारखंड में 3 अगस्त तक सामान्य वर्षापात 538.7 मिलीमीटर की तुलना में 788.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. यह झारखंड के सामान्य वर्षापात से 46 फीसदी अधिक है. पाकुड़ एक मात्र जिला है, जहां मानसून की बारिश सामान्य से 16 फीसदी कम है. बाकी सभी जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर

मुआवजा के लिए संघर्ष कर रही नाइजर में आतंकी हमले में मारे गये भारतीय की पत्नी

झारखंड में 2.98 करोड़ की साइबर ठगी, सीआईडी ने गिरोह का किया भंडाफोड़, जमशेदपुर से एक गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version