Jharkhand Weather: गढ़वा, लातेहार समेत पांच जिलों में होगी बारिश, वज्रपात का अलर्ट, 26 सितंबर को भारी बारिश

Jharkhand Weather: झारखंड में फिलहाल बारिश होती रहेगी. पूर्वानुमान के मुताबिक एक अक्टूबर तक बारिश हो सकती है. गढ़वा, लातेहार समेत पांच जिलों में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है.

By Guru Swarup Mishra | September 25, 2024 8:58 PM
feature

    Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में अभी बारिश के आसार हैं. एक अक्टूबर तक राज्य में बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. भारी बारिश भी हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. राजधानी रांची में आज सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी. दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, गुमला और सरायकेला खरसावां जिले में कुछ ही घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है. 26 सितंबर को पलामू प्रमंडल समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

    Jharkhand Weather: गरज के साथ हो सकती है बारिश

    झारखंड की राजधानी रांची में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही. दोपहर बाद तक ये सिलसिला जारी रहा. झारखंड के गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग, गुमला और सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

    Jharkhand Weather: वज्रपात का येलो अलर्ट

    मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 25 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक वज्रपात हो सकता है. रांची समेत लगभग सभी जिलों में वज्रपात की आशंका है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

    Jharkhand Weather: भारी बारिश की चेतावनी

    झारखंड के उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. पलामू, गढ़वा, लातेहार और चतरा, देवघर, दुमका, धनबाद समेत अन्य जिलों में 26 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

    Also Read: Aaj Ka Mausam: राजस्थान से लौट रहा दक्षिणी-पश्चिमी मानसून, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर से झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

    संबंधित खबर
    संबंधित खबर और खबरें

    Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
    रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

    होम E-Paper News Snaps News reels
    Exit mobile version