23 को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य 13 जिलों में रविवार को भी तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. जबकि कुछ इलाकों में इसकी गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
झारखंड के मौसम की खबरें यहां पढ़ें
24 को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि 24 फरवरी से थोड़ी राहत मिल सकती है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान आसमान में हल्का बादल छाया रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
इन जिलों में होगी 23 को ओलावृष्टि के आसार
झारखंड के जिन 13 जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जतायी गया है उसमें दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम , पश्चिमी सिंमभूम, सिमडेगा शामिल हैं. वहीं जिन जिलों में तेज हवा चलने की संभावना उसमें लातेहार, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल है.
इनपुट : लीजा बाखला
Also Read: Jharkhand News: बंजर भूमि ने उगला सोना, गांव की महिला ने फूल और तरबूज की खेती कर ऐसे बदली अपनी जिंदगी