गिरिडीह, गुमला और हजारीबाग में अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, Yellow Alert जारी

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के हजारीबाग, गिरिडीह और गुमला जिले में अगले 3 घंटे में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी संभावना है. वर्षा और वज्रपात के दौरान तेज आंधी भी चलेगी, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करके यह चेतावनी दी है. साथ ही लोगों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी मौसम विभाग की ओर से जारी किये गये हैं.

By Mithilesh Jha | April 17, 2025 1:35 PM
an image

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के कम से कम 3 जिलों में अगले 3 घंटे में वर्षा-वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी कर दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अगले 3 घंटे में गिरिडीह, गुमला और हजारीबाग जिले में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ वर्षा होगी. इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है.

गरज के साथ वर्षा और वज्रपात के बीच चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने कहा है कि वर्षा-वज्रपात के दौरान कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह मौसम विभाग ने दी है. कहा है कि लोग बिजली के खंभे और पेड़ से दूर रहें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किसानों से कहा- खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें

मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि मौसम खराब हो, तो लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. किसानों से भी कहा गया है कि वे अपने खेतों में न जायें. अगर खेत पर जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. अगर खराब मौसम में कहीं फंस गये हैं और बिजली कड़क रही है, तो किसी पक्के छत के नीचे शरण ले लें. पेड़ या बिजली के पोल के पास न जायें. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों यानी मोबाईल फोन और टीवी आदि से दूर रहें.


इसे भी पढ़ें

17 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

Video: रामगढ़ के पतरातू कोयला एंट्री गेट पर फायरिंग, रंगदारी की मांग

Weather Alert: बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है चक्रवात, 4 जिलों में गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट

ये है मिसिर बेसरा का बंकर, इसी में रहता था खूंखार नक्सली, सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त

Video: धनबाद में पत्रकार पर हमला, कांग्रेस के दो गुटों में मारपीट रॉड और हेलमेट से किया हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version