एक दिन में तीन डिग्री बढ़ा राजधानी का पारा
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान एक दिन में तीन डिग्री सेसि के करीब बढ़ा. शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. जबकि, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया था. अन्य जिलों
धनबाद का मौसम
धनबाद में शनिवार की सुबह सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किया. इस दौरान अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया. हवा की रफ्तार आठ किलोमीटर प्रति घंटे रही. मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा. अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान कहता है कि मौसम शुष्क बना रहेगा. धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी.
कुछ इलाकों में ठंड से फिलहाल राहत नहीं
राज्य के कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां ठंड से फिलहाल राहत नहीं है. आकाश से बादल छंटने के बाद चाईबासा व आसपास के क्षेत्र में कनकनी बढ़ गयी है. शनिवार को भी लोग ठंड से परेशान रहे. हालांकि, 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री से बढ़कर 8.5 डिग्री हो गया है. खासकर वृद्ध व बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. हालांकि धूप निकलने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की. शाम होते ही ठंड बढ़ गयी. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. दोपहर में ठंड से बचने के लिए धूप का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं रह-रहकर 8-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं की वजह से धूप से हटते ही कनकनी भरी ठंड का अहसास होने लगा है. ठंड से राहत दिलाने के लिए बस पड़ाव से लेकर विभिन्न चौक- चौराहों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर, माइनस में पहुंचा मैक्लुस्कीगंज का पारा, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में बारिश के आसार नहीं,कंपकंपाती ठंड से भी मिलेगी राहत, ये है लेटेस्ट अपडेट