Jharkhand Weather: झारखंड में गणतंत्र दिवस पर कोहरा और ठंड से बढ़ेगी परेशानी, आज कैसा रहेगा मौसम?

Jharkhand Weather: झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. चार दिनों तक तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. आज सुबह संताल के इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा. गणतंत्र दिवस के दिन सुबह में कोहरा और ठंड से परेशानी बढ़ेगी.

By Guru Swarup Mishra | January 22, 2025 5:45 AM
an image

Jharkhand Weather: रांची-झारखंड के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, जबकि 25 जनवरी से एक बार फिर से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की सुबह में कोहरा और ठंड से लोगों को परेशानी हो सकती है. हालांकि दिन में आकाश में हल्का बादल छाये रहेंगे और शाम में फिर तापमान में कमी आयेगी. इस दौरान ठंडी हवा भी चल सकती है.

संताल के इलाके में सुबह में घना कोहरा


पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत में बर्फवारी व बारिश के कारण मौसम में बदलाव संभव है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 22 जनवरी को खास कर संताल के इलाके में सुबह में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 23 जनवरी को पूर्व भाग सहित संताल व कोल्हान में सुबह में कोहरा व आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है.

राजधानी में 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई


मौसम के उतार-चढ़ाव में राजधानी रांची का अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मंगलवार को वृद्धि देखी गयी. अधिकतम तापमान में जहां 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रही. वहीं न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रही. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंगलवार को राज्य में सबसे कम तापमान गुमला में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

कैसा रहा राज्य के प्रमुख शहरों का मंगलवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


शहर–अधिकतम–न्यूनतम
रांची–26.6–13.3
जमशेदपुर–30.5–11.0
मेदिनीनगर–29.8–11.4
बोकारो–29.1–11.2
चाइबासा–32.8–9.6
देवघर–27.6–10.8
गढ़वा–27.9–10.1
सरायकेला–33.9–10.6
गुमला–26.6–7.1

मौसम विभाग ने किया सचेत

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर लोगों को सचेत रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि तापमान के उतार-चढ़ाव से परेशानी हो सकती है. इससे खांसी, सर्दी व बुखार ही समस्या हो सकती है. ऐसे में एहतियात बरतना है. खान-पान में संयमित रहें.

ये भी पढ़ें: CM School of Excellence Admission: झारखंड के 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शुरू हुआ एडमिशन, ये है लास्ट डेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version