मार्च में ही गर्मी से हाल बेहाल, 40 के करीब पहुंचा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में दो दिनों के दौरान मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. कई इलाकों में आज का पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.

By Sameer Oraon | March 28, 2025 8:52 AM
feature

रांची : झारखंड में बारिश का दौर थमने के बाद से ही आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. मार्च के महीने में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब हो चला है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम में अभी कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. आज भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब या इसके पार जा सकता है.

दो दिनों के बाद न्यूनतम पारा में 2-3 डिग्री की गिरावट

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अभी न तो झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर नहीं दिख रहा है. न ही राज्य के आसपास के इलाकों में किसी तरह का सिनॉप्टिक फीचर. बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम में अगले दो दिनों के दौरान कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Bandh: कौन थे अनिल टाइगर, जिनकी हत्या पर सड़क से सदन तक हुआ हंगामा? हेमंत सरकार पर बरसे संजय सेठ

बहरागोड़ा में रहा सबसे अधिकतम तापमान

वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सबसे अधिकतम तापमाप पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में 39.0 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान खूंटी में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा आज कोल्हान के कई इलाकों के साथ साथ सिमडेगा में अधिकतम तापमान 40 के पार जा सकता है. इसके अलावा रांची, खूंटी, गुमला, रामगढ़ हजारीबाग, चतरा, गढ़वा पलामू समेत कई जिलों का पारा 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा.

झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version