20 अप्रैल को वज्रपात को लेकर कहीं येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट
वहीं, 20 अप्रैल को ही गढ़वा, पलामू, चतरा कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा धनबाद बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, रांची, लोहरदगा, गुमला, लातेहार के कई इलाकों में वज्रपात के साथ तेज हवाएं चल सकती है. इसे लेकर इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. वहीं, शेष जिलों में वज्रपात और तेज हवा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: Crime News Jharkhand: कांड्रा में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, इलाके में दहशत
21 अप्रैल को भी इन जिलों को छोड़कर सभी में बारिश की संभावना
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 21 अप्रैल को भी पलामू, चतरा, गढ़वा और लातेहार जिला को छोड़कर बाकी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तीनों दिन का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इधर, बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. उमस बढ़ सकती है. अब तक इस साल एक मार्च से झारखंड में में सबसे अधिक बारिश बोकारो में 131 मिमी देखने को मिली है. जबकि राजधानी रांची में 92 मिमी बारिश हुई है.
Also Read: अगर जान ली ये काम की बात तो झारखंड में बिना किसी झंझट के बन जाएंगे आंगनबाड़ी सेविका, बस इन दस्तावेजों को रखें साथ