Jharkhand Weather: झारखंड में कब मिलेगी ठंड से राहत ? जानें आज का वेदर अपडेट
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में सुबह सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिलेगा.
By Sameer Oraon | January 11, 2025 6:00 AM
रांची : झारखंड में कड़ाके की ठंड से न सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित है बल्कि कुहासे की वजह से भी अवागमन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. 11 जनवरी को भी सुबह में कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. बाद में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.
अगले 3-4 दिनों में बढ़ेगा पारा
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें अगले 24 घंटे दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 3-4 दिनों में इसमें धीरे धीरे 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. शाम के वक्त शीतलहर जारी रहेगी. मौसम विभाग ने सुबह में बच्चों व बुजुर्गों के साथ-साथ हृदय रोगियों व मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
फिलहाल झारखंड की स्थिति ये है कि सभी जिलों का 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. गुरुवार को तो मैक्लुस्कीगंज का पारा एक डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. सुबह सुबह वहां के लोगों को ओस के बूंदी जमी हुई दिखाई पड़ रही है. बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा. कहीं कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा भी देखा गया. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया. बता दें कि देश के उत्तर पूर्वी राज्यों में हो रही बर्फबारी के ऐसी स्थिति राज्य में देखने को मिल रही है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।