Home झारखण्ड रांची Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में 20 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी, राज्य के इन इलाकों में बारिश का अनुमान, पढ़े क्या कहता है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में 20 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी, राज्य के इन इलाकों में बारिश का अनुमान, पढ़े क्या कहता है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

0
Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में 20 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी, राज्य के इन इलाकों में बारिश का अनुमान, पढ़े क्या कहता है वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Jharkhand News, Ranchi News, Weather Forecast Jharkhand Ranchi रांची : मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है राज्य में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर हो सकता है. इससे राजधानी और आसपास के कई जिलों में 19 मार्च से बादल छाये रहेंगे. 20 मार्च को राज्य के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिण पश्चिमी तथा मध्य भागों में आंशिक बादल छाये रहेंगे.

मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है. 21 और 22 को भी इन्हीं इलाकों में असर रहने की अनुमान किया गया है. विभाग ने 20 मार्च के लिए येलो एलर्ट जारी किया है.

इसके अनुसार कहीं-कहीं वज्रपात हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.8 तथा न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेसि रहा. झारखंड में 20 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

बता दें कि मौसम वज्ञानिकों के अनुसार राज्य में मौसम 18 मार्च तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. अगले दो-तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. लेकिन 19 मार्च से फिर मौसम के मिजाज बदलने की उम्मीद लगायी जा रही है, रांची सहित राज्यों के कई इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version