गर्म हवाओं के बीच रांची में आज शाम बारिश की संभावना, कई जिलों में लू का येलो अलर्ट
Jharkhand Weather : राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कहीं गर्म हवाएं चलेगी, तो कहीं धूल भरी आंधी और कहीं बारिश. मौसम विभाग के अनुसार रांची में आज आसमान में बादल छायें रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है.
By Dipali Kumari | May 12, 2025 11:39 AM
Jharkhand Weather : झारखंड का मौसम अब आपके पसीने छुटाने वाला है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कहीं गर्म हवाएं चलेगी, तो कहीं धूल भरी आंधी और कहीं बारिश. कई जिलों का तापमान भी चढ़ेगा, जिससे काफी अधिक गर्मी पड़ेगी. पूर्वानुमान के अनुसार आज 12 मई से 14 मई तक राज्य के पूर्वी हिस्सों में लू चलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
आज राज्य के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. कई जगहों अपर वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 15 मई को पलामू को छोड़कर शेष हिस्सों में गर्जन और तेज हवाएं चलेगी. इसके बाद 16 और 17 माय को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
राजधानी रांची की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार यहां आज आसमान में बादल छायें रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके बाद कल से 14 मई तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी के आसपास होने की संभावना है. वहीं 15 मई से फिर बारिश हो सकती है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।