Heavy Rain Alert: झारखंड के 5 जिलों में आज भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’, तेज हवाएं चलने की चेतावनी

Heavy Rain Alert: झारखंड में मानसून का असर लगातार दिख रहा है. मौसम विभाग ने 13 जुलाई को लातेहार समेत 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही वज्रपात की चेतावनी भी दी है. IMD के अनुसार, झारखंड में 15 जुलाई तक हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

By Rupali Das | July 13, 2025 7:53 AM
an image

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग झारखंड के लातेहार समेत पांच जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी रांची से सटे लातेहार, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम में बारिश का ‘येलो अलर्ट’ (Yellow Alert) जारी किया है. राज्य के कई हिस्सों में 13 से 15 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है.

तेज हवाएं चलेंगी

मालूम हो कि सावन शुरू होते ही झारखंड के कई इलाकों में बारिश के अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बार राज्य में मौसम जमकर बरस रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 जुलाई 2025 को देवघर, दुमका समेत 11 जिलों में बारिश की आशंका है. इस दौरान आसमान में काले बादल छाये रहेंगे. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. IMD की ओर से गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

15 जुलाई को बारिश की संभावना

वहीं, आईएमडी ने बताया गया कि 15 जुलाई 2025 को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों में भारी बारिश हो सकती है. रांची मौसम केंद्र के एक वैज्ञानिक ने कहा है कि झारखंड में 15 जुलाई तक हल्के से मध्यम बारिश होगी. साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.

5 जिलों में सामान्य से कम हुई बारिश

मौसम विभाग के ने जानकारी दी कि झारखंड में एक जून से 12 जुलाई के बीच बारिश सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक रही. इस दौरान 504.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो 307 मिलीमीटर के मुकाबले अधिक है. हालांकि, झारखंड के 5 जिलों में एक जून से 12 जुलाई 2025 के बीच जितनी वर्षा होनी चाहिए थी. उससे 21 से 29 प्रतिशत तक कम बारिश हुई. इन जिलों में देवघर, गढ़वा, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं.

यह भी पढ़ें खुशखबरी: झारखंड में 1 सितंबर से लागू होगी नयी उत्पाद नीति; ऑडिट के बाद 500 शराब दुकानों में शुरू हुई बिक्री

यह भी पढ़ें Shravani Mela: जानिए मेले में क्या है सस्ता और क्या महंगा, 80 रुपये में भरपेट खाना और पेड़ा 360 रुपये किलो, देखिए पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version