Jharkhand Weather: झारखंड के कई इलाकों में होगी भारी बारिश, इस बार दुर्गा पूजा में डाल सकती है खलल

झारखंड में रोजाना हो रही बारिश का खतरा अब दुर्गा पूजा पर मंडराने लगा है. मौसम विभाग की माने तो 2 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण भारी बारिश हो सकती है. वहीं आज कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है.

By Kunal Kishore | September 27, 2024 10:18 AM
feature

Jharkhand Weather : बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब वाला क्षेत्र बनने से झारखंड के सभी इलाके में बारिश हो रही है. गुरुवार को साहिबगंज में भारी बारिश हुई. यहां 106 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया, जबकि रांची व आसपास के इलाके में आकाश में बादाल छाये रहे तथा छिटपुट बारिश हुई.

रांची समेत संताल परगना में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. खास कर राज्य के उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिम तथा दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं बज्रपात भी हो सकता है. रांची में दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे व कहीं-कहीं ही छिटपुट बारिश हो सकती है. शुक्रवार को ही संताल परगना में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है.

दुर्गा पूजा में हो सकती है आफत की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से रांची और आसपास के इलाके में मौसम साफ होने की संभावना है. कई इलाकों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में दो अक्तूबर से निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना व्यक्त की गयी है. इससे तीन अक्तूबर से सात अक्तूबर तक झारखंड में बारिश हो सकती है. इससे दुर्गा पूजा में खलल पड़ने की संभावना है.

अब तक एक प्रतिशत बारिश कम हुई, रांची में सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में एक जून 2024 से 26 सितंबर 2024 तक सामान्य से एक प्रतिशत कम बारिश हुई है. झारखंड में सामान्य बारिश 999.7 मिमी है, जबकि वास्तविक वर्षापात 990.5 मिमी है. रांची में सामान्य वर्षापात 1013. 9 मिमी है. जबकि अब तक यहां 1202.2 मिमी बारिश हो गयी. यानि सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. सबसे कम बारिश पाकुड़ में 49 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version