Jharkhand Weather: रांची, देवघर समेत झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड की राजधानी रांची समेत 6 जिलों में बुधवार 16 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी करके अलग-अलग जिलों में भारी से बहुत भारी और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. किस-जिले में बारिश होगी और कहां होगा वज्रपात, जानना है, तो यहां पढ़ लें वेदर अपडेट.

By Mithilesh Jha | July 16, 2025 5:10 AM
an image

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची समेत 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के साथ-साथ येलो अलर्ट भी जारी किया है. कहा है कि गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह में 16 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

17 को गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार के लिए येलो अलर्ट

रांची, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और देवघर में आकाश में बादल छाये रहेंगे व कहीं-कहीं रुक-रुककर मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 17 को गढ़वा, पलामू, चतरा व लातेहार में गर्जन के साथ अच्छी बारिश होगी. हालांकि, मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.

Jharkhand Weather: रांची में 2 बार होगी तेज बारिश

राजधानी रांची में आकाश में बादल छाये रहेंगे. 2 बार अलग-अलग समय में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश हो सकती है. 18 और 19 जुलाई को झारखंड में कहीं-कहीं पर गर्जन व वज्रपात की संभावना है. पिछले 24 घंटे में राजमहल में सबसे अधिक 187.2 मिलीमीटर बारिश हुई. मंगलवार को सबसे अधिक देवघर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई. मेदिनीनगर में 26 मिलीमीटर, राजधानी रांची में एक मिलीमीटर और बोकारो में 15 मिलीमीटर बारिश हुई. गोड्डा में आज 30 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड में 565.4 मिमी बरसा मानसून

झारखंड में 1 जून 2025 से 15 जुलाई 2025 तक 565.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. सामान्य वर्षापात 336.6 मिलीमीटर है. इस तरह राज्य में अब तक 68 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. दूसरी तरफ, देवघर में 19 प्रतिशत, गढ़वा में 16 प्रतिशत, गोड्डा में 27 प्रतिशत, पाकुड़ में 18 प्रतिशत और साहिबगंज जिले में सामान्य से 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

रांची में 810.4 मिमी हुई मानसून की बारिश

राजधानी रांची में अब तक 810.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य वर्षापात 347 मिलीमीटर है. रांची में 134 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. सबसे अधिक 978.8 मिलीमीटर वर्षा पूर्वी सिंहभूम में हुई है. यहां सामान्य वर्षापात 376.2 मिलीमीटर है. इस जिले में अब तक 160 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. झारखंड में मानसून में सामान्यत: (एक जून से 30 सितंबर तक) 1023 मिलीमीटर बारिश होती है.

इसे भी पढ़ें : Shravani Mela 2025: देवघर में बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा, शृंगार का बदल गया है समय, नया समय यहां जानें

बोकारो में वज्रपात से 2 महिलाओं की मौत

बोकारो जिले के चास प्रखंड के पिंड्राजोरा अंतर्गत गोपालपुर हुड़ार गाढ़ा में सोमवार शाम 4 बजे वज्रपात से धनरोपनी कर रही 2 महिलाओं की मौत हो गयी थी और 3 लोग घायल हुए थे. महिलाओं का शव मंगलवार को दोपहर 2:40 बजे अनुमंडल अस्पताल चास से पोस्टमार्टम कराकर गांव लाया गया. मीरा देवी (35) और पार्वती देवी (55) का शव गांव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.

इसे भी पढ़ें : Indian Railways News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रांची से इस जगह के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

गढ़वा में वज्रपात, महिला घायल

गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के मड़वनिया गांव निवासी रुबीना बीवी मंगलवार को वज्रपात से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने बताया कि रुबीना बीबी आंगन में स्नान करने के लिए गयी थी. इसी क्रम में बारिश के दौरान वज्रपात हुआ और झटका लगने की वजह से वह बेहोश हो गयी. परिजनों ने उसे मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें

‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ के तहत झारखंड के युवाओं को मिली नौकरी, JSDMS के निदेशक ने बांटा नियुक्ति पत्र

दलमा जाने वाले शिव भक्तों पर लगे शुल्क पर राजनीति, भाजपा ने कहा- ‘जजिया कर’, झामुमो ने कही ये बात

सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति

Weather Today: साहिबगंज में मानसून की बारिश से किसानों के चेहरे खिले, बोकारो में वज्रपात से 2 की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version