बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का झारखंड पर दिखेगा असर, 16 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड के मौसम पर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि 16 जुलाई तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, तो कुछ जगहों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में कहां-कहां बारिश होगी, आज ही यहां पढ़ लें.

By Mithilesh Jha | July 14, 2025 6:02 AM

Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन सक्रिय है. इसका असर 16 जुलाई तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में दिखेगा. इस दौरान कई जिलों में बहुत भारी बारिश (120 से 200 मिमी तक) होगी, जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश (70 से 110 मिमी तक) बारिश हो सकती है. भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना देखते हुए मौसम केंद्र ने इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. कुछ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है. कुछ जिलों में स्थित सामान्य रह सकती है.

‘14 जुलाई को 4 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश’

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 14 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्व राज्य के साथ-साथ मध्य हिस्सों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार 15 जुलाई को राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Jharkhand Weather: 40 से 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मंगलवार को उत्तर-पूर्वी तक निकटवर्ती मध्य हिस्से में कहीं-कहीं भारी से बहुत बारिश का अनुमान है. इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

15 जुलाई को कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश होगी

मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि 16 जुलाई को राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा उत्तरी मध्य हिस्से में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है. राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 17 जुलाई के मौसम के मिजाज में कुछ सुधार का अनुमान किया है. 17 से 19 जुलाई तक मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है.

देर शाम बदला राजधानी के मौसम का मिजाज

रविवार को राजधानी के मौसम का मिजाज अच्छा रहा. दिन भर धूप खिली रही. हल्के बादल भी रहे. पिछले करीब 25 दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों ने राहत महसूस की. देर शाम राजधानी के कई हिस्सों में फिर बारिश शुरू हो गयी है. देर शाम तक राजधानी में बारिश होती रही. दिन में धूप खुलने के कारण अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री सेसि पार हो गया था.

इन जिलों में 200 मिमी तक वर्षा की आशंका

  • 14 जुलाई : गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम
  • 15 जुलाई : पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग
  • 16 जुलाई : पलामू, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा

इन जिलों में 110 मिमी तक हो सकती है वर्षा

  • 14 जुलाई : लोहरदगा, रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा
  • 15 जुलाई : रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, दुमका
  • 16 जुलाई : बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर

इसे भी पढ़ें

‘राजगीर मॉडल’ पर पलामू में बनेगा झारखंड का पहला टाइगर सफारी

Political Donation: वेदांता ने भाजपा को 400 प्रतिशत अधिक चंदा दिया, कांग्रेस से दोगुना डोनेशन झामुमो को

लोहरदगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, सभी गुमला के

झारखंड के इस जिले में 3 तस्कर धराये, 18 किलो गांजा और 160 बोतल शराब बरामद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version