Jharkhand Weather : हाय रे गर्मी! झारखंड के इस जिले में हाल बेहाल, कई दिनों से पारा 40 पार

Jharkhand Weather : बीते कुछ दिनों में झारखंड का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी के पार जा चुका है. कई जिलों का तापमान तो थोड़ा सामान्य है, लेकिन कई जगहों पर भयंकर गर्मी पड़ रही है. तपती हुई गर्मी से परेशान हर कोई अब बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

By Dipali Kumari | June 16, 2025 4:00 PM
an image

Jharkhand Weather : झारखंड में बीते कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है. घर से बाहर निकलते ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. दोपहर होते ही सूरज मानो आग उगलने लगता है. बीते कुछ दिनों में झारखंड का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी के पार जा चुका है. कई जिलों का तापमान तो थोड़ा सामान्य है, लेकिन कई जगहों पर भयंकर गर्मी पड़ रही है. तपती हुई गर्मी से परेशान हर कोई अब बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

डाल्टनगंज में सबसे अधिक गर्मी

बीते कुछ दिनों से झारखंड के डाल्टनगंज जिले में भयंकर गर्मी पड़ रही है. कई दिनों से यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बीते 3 दिनों के आंकड़ों की बात करें तो, 13 जून को डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसी, 14 जून का 40.2 डिग्री सेसी और 15 जून को 40.5 डिग्री सेसी दर्ज किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

आज से भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार मानसून झारखंड के काफी करीब पहुंच चुका है. इधर आज 16 जून से राज्य में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गयी है. आगामी 2-3 दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश को लेकर कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी दौरान झारखंड में मानसून के प्रवेश करने की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें

Success Story : एक गाय से शुरू हुआ था सफर, आज है अपनी डेयरी ब्रांड, 150 गाय और 2 होटल का व्यवसाय

घर बैठे चाहिए 30,000 रुपये, तो तुरंत करें ये काम, मौका छूटा तो नहीं मिलेगी बड़ी रकम

झारखंड में कब शुरू होगी खुदरा शराब की बिक्री, 1 माह पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version