Kal Ka Mausam: रांची-झारखंड में अभी बारिश होती रहेगी. इससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलती रहेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जून तक बारिश की संभावना है. भारी बारिश भी होगी. प्री मानसून बारिश से मौसम कूल-कूल रहेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
झारखंड में भारी बारिश होनेवाली है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 72 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है. 28, 29 और 30 मई को राज्य में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: 7वीं पास मां और तीसरी पास पिता की बेटी रितु बनी टॉपर, अब इंजीनियर बनने की है हसरत
बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 मई को झारखंड के दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा) एवं निकटवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Supreme Court: झारखंड की एक महिला ADJ ने क्यों खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा? 29 मई को होगी सुनवाई
29 मई को भी भारी बारिश का अनुमान
झारखंड के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) एवं दक्षिण-पूर्वी भागों में 29 मई को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत चेतावनी जारी की गयी है.
इन जिलों में भी होगी भारी बारिश
30 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ एवं साहिबगंज) भागों में भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड के 9 जिलों में 3 घंटे में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, IMD की चेतावनी