Jharkhand Weather : झारखंड के करीब पहुंचा मानसून, आज हल्की और कल से भारी बारिश की संभावना

Jharkhand Weather : झारखंड में इन दिनों तपते सूरज की गर्मी में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन ये जानकर आपको बड़ी राहत मिलने वाली है कि मानसून झारखंड के करीब पहुंच गया है. जल्द ही राजभर में झमाझम बारिश शुरू होगी. झारखंड में अगले 3 दिन बाद मानसून की एंट्री होने वाली है.

By Dipali Kumari | June 15, 2025 11:00 AM
an image

Jharkhand Weather : झारखंड में इन दिनों पड़ रही भयंकर गर्मी से हर कोई परेशान है. सुबह होते ही मानो सूरज आग उगलने लगता है. दोपहर होते ही हाल और भी अधिक बेहाल हो जाता है. तपते सूरज की गर्मी में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में अब हर कोई बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ये जानकर आपको बड़ी राहत मिलने वाली है कि मानसून झारखंड के करीब पहुंच गया है. जल्द ही राजभर में झमाझम बारिश शुरू होगी.

3 दिन बाद होगी मानसून की एंट्री

झारखंड में अगले 3 दिन बाद मानसून की एंट्री होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 18 जून तक झारखंड में मानसून का आगमन हो जायेगा. राहत भरी खबर ये भी है की आज मौसम राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मेहरबान होने वाला है. आज 15 जून को कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है. राजधानी रांची में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

16 और 17 जून को भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 16 जून से राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिण-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य भाग में तेज हवा के साथ भारी बारिश व वज्रपात की संभावना है. इसे देखते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं 17 जून को दक्षिण-पश्चिम के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. जबकि, उत्तर-पूर्वी इलाके में भी बारिश हो सकती है.

संथाल परगना के रास्ते झारखंड प्रवेश करेगा मानसून

मानसून संथाल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में 16 से 18 जून तक उक्त इलाके में भी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में 18 जून को भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दिन भी मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने 20 जून तक ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेले में भीड़ से निपटने के लिए रेलवे तैयार, इन स्टेशनों पर होंगे खास इंतजाम

Ranchi Crime News: हथियार के साथ नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार, एक फरार

रिम्स में जल्द शुरू होगी एमआरआई जांच, 4 साल बाद खरीदी गयी 27 करोड़ की मशीन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version