झारखंड में अगले 15 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, कब मिलेगी ठंड से राहत

26 जनवरी से एक फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य रह सकता है. इस सप्ताह के दौरान झारखंड का न्यूनतम तापमान 6 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. वहीं, इसके अगले सप्ताह यानी 2 फरवरी से 8 फरवरी के बीच राज्य के लगभग सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा.

By Mithilesh Jha | January 25, 2024 4:03 PM
feature

शीतलहर झेल रहे झारखंड के लोगों को आने वाले कुछ दिनों में ठंड से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सप्ताह अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. सप्ताह के पहले तीन दिन तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान है, जबकि इसके बाद झाखंड के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब पहुंच जाने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 26 जनवरी से 31 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड का मौसम अगले 15 दिन तक शुष्क रहेगा. दूसरे सप्ताह यानी 2 फरवरी से 8 फरवरी तक तापमान सामान्य रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है.

न्यूनतम तापमान की बात करें, तो 26 जनवरी से एक फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य रह सकता है. इस सप्ताह के दौरान झारखंड का न्यूनतम तापमान 6 से 16 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. वहीं, इसके अगले सप्ताह यानी 2 फरवरी से 8 फरवरी के बीच राज्य के लगभग सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 11 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने बताया है कि जनवरी 2024 में अब तक यानी 1 जनवरी से 25 जनवरी के बीच तीन जिलों में बहुत अधिक बारिश हुई है, जबकि कोई ऐसा जिला नहीं, जहां ज्यादा बारिश हुई हो. पांच जिलों में सामान्य वर्षापात हुआ, तो 8 जिलों में कम बारिश हुई. पांच जिलों में बहुत कम और तीन जिलों में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. कुल मिलाकर झारखंड में इस समयावधि में सामान्य से 33 फीसदी अधिक बारिश हुई.

पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में अधिकतम तापमान 15 से 26 डिग्री के बीच रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान अधिकतर जगहों पर सामान्य से कम या सामान्य रहा. सप्ताह के दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से 15 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पूरे उत्तरी भारत में पिछले सप्ताह तेज हवाएं चलीं. 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के पश्चिमोत्तर हिस्से और उससे सटे इलाकों में एक चक्रवात का क्षेत्र बना. फिर 23 जनवरी और 24 जनवरी को भी उत्तर प्रदेश के ही पश्चिमोत्तर और उससे सटे क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा गया. 23 जनवरी को ही मराठवाड़ा और उससे सटे विदर्भ एवं तेलंगाना में एक और चक्रवात देखा गया. 24 जनवरी को कर्नाटक से ओडिशा तक एक ट्रफ देखा गया, जबकि विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक साइक्लोन भी बना.

इन परिस्थितियों की वजह से झारखंड के दक्षिणी और उससे सटे मध्य भागों में पिछले सप्ताह के चार दिन कहीं-कहीं बारिश हुई. बारिश के दिन न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई और यह सामान्य से कुछ अधिक हो गया, जबकि बाकी दिनों में यह सामान्य से कम रहा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले सप्ताह 2.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो इस मौसम में सामान्य वर्षा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version