Jharkhand Weather: अभी नहीं रुकने वाली है ये बारिश! रांची समेत 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. रांची समेत 7 जिलों में तेज हवा और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल इस भारी बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 29 जून के बाद ही मौसम सामान्य हो सकता है.

By Dipali Kumari | June 24, 2025 3:00 PM
an image

Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में एक बार फिर से बारिश की बौछार शुरू हो गयी है. बीते 3 दिनों से रांची समेत विभिन्न जगहों पर भारी बारिश हो रही है. इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. रांची समेत 7 जिलों में तेज हवा और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट और अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

24 और 25 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रांची, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में तेज हवा और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट आज और कल, यानी 24 और 25 जून के लिए दिया गया है. इस दौरान ऑरेंज वाले क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

29 जून तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 29 जून तक पूरे राज्य में झमाझम बारिश की संभावना है. पूरे राज्य में 25 से 29 जून तक के लिए तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 25 से 29 जून तक राज्यभर में तेज हवा के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. फिलहाल इस भारी बारिश से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. 29 जून के बाद ही मौसम सामान्य हो सकता है.

इसे भी पढ़ें

Ration Card: झारखंड में राशन कार्ड से हटाये गये 50 हजार नाम, प्रक्रिया अब भी जारी

जयराम महतो के लिए अपशब्द; जेएलकेएम आज करेगा मांडू विधायक निर्मल महतो का पुतला दहन

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मिली पार्वती तिर्की, साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए मंत्री ने खास अंदाज में दी बधाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version