Ranchi: रांची में गरज के साथ हो रही बारिश, वज्रपात से सावधान रहने की अपील
Rain Alert in Ranchi: रांची में शनिवार दोपहर के बाद से बारिश शुरू हो गयी है. इससे मौसम का अंदाज कूल हो गया है. लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने भी जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इसके साथ ही वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
By Rupali Das | July 19, 2025 2:12 PM
Rain Alert in Ranchi: रांची के कई इलाकों में दोपहर बाद से बारिश शुरू हो गयी है. आसमान में काले बादल छाये हैं और बादल भी गरज रहे हैं. साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम में ठंडक का अहसास है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई इलाकों में आज गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक राज्य के मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, पूरे राज्य में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
रांची के तापमान में हुई वृद्धि
मालूम हो कि रांची के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. जिले का अधिकतम तापमान 31.8 रहा. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक गर्म शहर गोड्डा रहा, जहां का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे ठंडा जिला लातेहार रहा, जहां का तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
फिलहाल, झारखंड में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. यहां लोगों को लगातार हो रही बारिश से निजात मिली है. हालांकि दोपहर बाद बारिश से लोगों को परेशानी होती है. राज्य के कई इलाकों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. आज भी रांची सहित कई जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।