Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी
Jharkhand Weather: झारखंड के 6 जिलों में अगले एक से 3 घंटे में वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. मौसम केंद्र के कार्यकारी प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि बोकारो, दुमका, गोड्डा और हजारीबाग जिले के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और वर्षा हो सकती है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रें. खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें. किसान भी खेतों में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि इससे पहले पाकुड़ और साहिबगंज जिले के लिए भी ऐसा ही येलो अलर्ट जारी किया गया है.
By Mithilesh Jha | May 15, 2025 3:30 PM
Jharkhand Weather: झारखंड के 6 जिलों में अगले एक से 3 घंटे में वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. कहा है कि आंधी भी चलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने गुरुवार को तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा, अगले एक से तीन घंटे में बोकारो, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान वर्षा भी हो सकती है.
तेज हवाओं के साथ बोकारो, दुमका, गोड्डा और हजारीबाग में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट
मौसम केंद्र के कार्यकारी प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि बोकारो, दुमका, गोड्डा और हजारीबाग जिले के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और वर्षा हो सकती है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रें. खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें. किसान भी खेतों में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि इससे पहले पाकुड़ और साहिबगंज जिले के लिए भी ऐसा ही येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।