Jharkhand Weather: रांची में हुई रिमझिम बारिश, काले बादलों से घिरा रहा आसमान
राजधानी रांची में एक बार मौसम ने करवट ली और अच्छी बारिश देखने को मिली. वहीं इस दौरान काले बादलों के घिर जाने से शाम के चार बजे ही लोगों को रात जैसे फील होने लगा.
By Kunal Kishore | September 10, 2024 5:16 PM
Jharkhand Weather : मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण झारखंड के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी है. वहीं अब विभाग की चेतावनी सही साबित हुई है. आज रांची में अच्छी बारिश हो रही है. शाम के चार बजे से ही काले बादलों ने आसमान पर कब्जा कर लिया था. जिस वजह से शाम चार बजे ही ऐसे लगा रहा था कि अंधेरा हो गया. मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो रांची, कोल्हान, पलामू प्रमंडल और पूरे संताल परगना में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी गई है ताकि वह वज्रपात से खुद का बचाव करें. मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक राज्य में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश से मौसम हुआ सुहाना
रांची में बारिश के बाद लोगों को दिनभर की गर्मी से राहत मिली. शाम में हुआ झमाझम बारिश के बाद लोगों को ऑफिस से घर जाने में देरी हुई. वहीं मौसम विभाग के अनुमान के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।