VIDEO: झारखंड में 4-5 दिन तक गरज के साथ होता रहेगा वज्रपात, मौसम विभाग का अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में अगले 4-5 दिनों तक गरज के साथ बारिश और वज्रपात होते रहेंगे. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी दबाव की वजह से यह स्थिति बनी है, जो अभी आगे भी जारी रहेगी. किसानों और आम लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने की सलाह मौसम विभाग ने दी है.

By Mithilesh Jha | April 11, 2025 6:20 AM
an image

Table of Contents

Jharkhand Weather Alert: झारखंड के कई जिलों में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि के बाद अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट दर्ज की गयी है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से उधर से झारखंड की ओर नमी वाली ठंडी हवाएं चल रहीं हैं. इसकी वजह से आने वाले 4-5 दिन तक झारखंड में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. अलग-अलग जिलों में तेज हवाओं का झोंका चलेगा. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका बनी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने लोगों को, खासकर किसानों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है.

झारखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम केंद्र के कार्यकारी निदेशक अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि 11 अप्रैल को झारखंड के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं तेज हवाओं का झोंका (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) चलेगा. गरज के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं, झारखंड के दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उससे सटे उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. इन जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. पूर्वी भागों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और दक्षिण-पश्चिमी, मध्य एवं उससे सटे उत्तर-पूर्वी भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

12 अप्रैल को पूर्वी भागों में गरज के साथ वज्रपात की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं

12 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. वहीं, कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 12 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

13 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

13 अप्रैल के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं का झोंका चलेगा. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.

14 अप्रैल को गढ़वा-पलामू छोड़ सभी जिलों के लिए वज्रपात की चेतावनी

14 अप्रैल को भी स्थिति में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. इस दिन के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है. कहा है कि गढ़वा और पलामू जिलों को छोड़कर झारखंड के सभी 22 जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं.

झारखंड के मौसम का हर अपडेट आपको यहां मिलेगा

रांची के तापमान में आयी 4 डिग्री सेंटीग्रेड की बड़ी गिरावट

इससे पहले 10 अप्रैल को कई जिलों में हुई बारिश के बाद राजधानी रांची के उच्चतम तापमान में 4 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. राजधानी का उच्चतम तापमान घटकर 31.2 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम है. यहां के न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी और यह 21.5 डिग्री हो गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.

डाल्टेनगंज में हुई सबसे अधिक 31.8 मिलीमीटर वर्षा

मौसम विभाग ने बताया है कि डाल्टेनगंज में आज सबसे अधिक 31.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. वर्षा के बाद डाल्टेनगंज का उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से घटकर 38.8 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया. यहां के उच्चतम तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. डाल्टेनगंज के न्यूनतम तापमान में 3.2 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आयी. यहां का न्यूनतम तापमान आज 22.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.

इसे भी पढ़ें

सिदो-कान्हू की जयंती आज, भोगनाडीह में रात भर हुई पूजा-अर्चना, आज आयेंगे हेमंत सोरेन

प्रिंस खान के निशाने पर कारोबारी, गैंगस्टर ने बाहर से बुलाये थे गुर्गे, धनबाद पुलिस ने आधा दर्जन को उठाया

अनिल टाईगर हत्याकांड में सामने आया 10 एकड़ जमीन पर कब्जा और 4.5 करोड़ रुपए का कनेक्शन?

Watch Video: धनबाद में आंधी-पानी, ओलावृष्टि से तबाही, दर्जनों पेड़ गिरे, छप्पड़ उड़े, बिजली गुल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version