Jharkhand Weather: 20 जुलाई को झारखंड में गरज के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में 20 जुलाई को कई जगहों पर गरज के साथ बारिश और वज्रपात होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी संभावना है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रहें.

By Mithilesh Jha | July 20, 2025 6:02 AM
an image

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने झारखंड के लगभग सभी जिलों में 20 जुलाई को गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. कहा है कि राजधानी रांची सहित कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे. एक या दो बार हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश भी होने के आसार हैं.

झारखंड में मानसून में हुई 627.3 मिमी वर्षा

शनिवार को झारखंड में सबसे अधिक वर्षा गोड्डा में हुई. यहां 24 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. बोकारो में 14 मिमी और राजधानी रांची में एक मिमी बारिश हुई. झारखंड में मानसून की इस अवधि में अब तक 627.3 मिमी बारिश हो चुकी है. राज्य में सामान्य वर्षापात 380.6 मिमी है.

पूर्वी सिंहभूम में 1027.7 मिमी बारिश

झारखंड में अब तक 65 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1027.7 मिमी तथा रांची में 859.9 मिमी बारिश हो गयी है. झारखंड में मानसून अवधि (एक जून से 30 सितंबर) में 1023 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. वहीं, पूरे साल में 1440 मिमी बारिश का रिकॉर्ड है. इधर, इस मॉनसून में अब तक देवघर में 4 प्रतिशत, गोड्डा में 15 प्रतिशत तथा पाकुड़ में 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वज्रपात से दादी की मौत, पोता सहित 4 घायल

चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसातू गांव में वज्रपात से दादी की मौत हो गयी, जबकि 8 माह का पोता घायल हो गया है. उगनी देवी (56) अपने पोते को गोद में लेकर घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में वह आ गयी.

घटनास्थल के पास धनरोपनी कर रही 3 अन्य महिलाएं भी वज्रपात में घायल हो गयीं. इनमें सिदपा गांव निवासी अर्जुन राणा की पत्नी प्रभा देवी, नकुल राणा की पत्नी हेवंती देवी और स्व लुकन राणा की पत्नी सोहरी देवी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया

भारी बारिश के बाद क्या करें झारखंड के किसान, कृषि विभाग ने तैयार किया वैकल्पिक प्लान

सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version