Jharkhand Weather: झारखंड में 29 मई तक कूल-कूल से गर्मी की छुट्टी, आज तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Today: झारखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल बदला-बदला रहेगा. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. 29 मई तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा. आज राज्य में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | May 24, 2025 6:04 AM
an image

Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों के मौसम का मिजाज अभी बदला-बदला ही रहेगा. लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 29 मई तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा. तेज गति से हवाएं चलेंगी. राज्य में कई स्थानों पर गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 24 मई यानी शनिवार को राजधानी रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में 40 से 50 किमी की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. राज्य में कई जगहों पर झमाझम बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 29 मई तक राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का अनुमान लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: Bokaro Forest Land: सुप्रीम कोर्ट ने DFO और RCCF के खिलाफ सजा सुनाने पर लगायी रोक, ये है वजह

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम का मिजाज?

पिछले 24 घंटे में कोल्हान वाले हिस्से में अच्छी बारिश हुई. जगन्नाथपुर में सबसे अधिक करीब 57 मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची के कई हिस्सों में भी छिटपुट बारिश हुई.

ये भी पढ़ें: Crime News: रामगढ़ में विवाह मंडप से भागा दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार, ये है वजह

ये भी पढ़ें: Jharkhand Liquor Scam: RIMS में एडमिट IAS विनय चौबे के लिए मेडिकल टीम गठित, खा रहे हैं घर का खाना

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: झारखंड की बेटियां बनेंगी IAS-IPS, खूंटी में हेमंत सोरेन के मंत्री रामदास सोरेन ने बताया स्पेशल प्लान

ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला इस बार होगा और भव्य, सीएम हेमंत सोरेन ने अफसरों को दिए खास निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version