Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के पांच जिलों में तीन घंटे के अंदर झमामझ बारिश होनेवाली है. गरज के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों से लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. राज्य में अगले छह दिनों तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान भारी बारिश और वज्रपात की भी आशंका है. 30 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन पांच जिलों में बदलनेवाला है मौसम
झारखंड के चतरा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. हवाओं की स्पीड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
अगले पांच दिन अधिकतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 1 जून तक राज्य में गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 29 और 30 मई को भारी बारिश हो सकती है. 30 मई तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Crime News: लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ राहुल सिंह गैंग के 7 अपराधी अरेस्ट