Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से वहां का मौसम सुहाना होगा. इससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात का येलो अलर्ट
झारखंड के उत्तरी भागों को छोड़कर शेष सभी भागों में बुधवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
गरज के साथ बारिश के आसार
12 जून यानी गुरुवार को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में तेज हवाएं चल सकती है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम रहने पर सतर्क रहने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव को सीएम हेमंत सोरेन ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, तारीफ में कह दी बड़ी बात
17 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी
झारखंड में फिलहाल बारिश होती रहेगी. 17 जून तक बारिश की संभावना है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने 17 जून तक के लिए चेतावनी जारी की है.
सबसे अधिक बारिश हुई मझगांव में
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक 18.4 मिमी बारिश पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव में दर्ज की गयी. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पलामू जिले के डाल्टनगंज में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: BBMKU : 19 जुलाई को बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति हो सकती हैं मुख्य अतिथि