Jharkhand Weather: झारखंड में आज से गर्मी को जाइए भूल, झमाझम बारिश से 18 मई तक मौसम रहेगा कूल-कूल

Jharkhand Weather Today: झारखंड में आज से मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. 18 मई तक गर्मी और उमस से राहत मिलनेवाली है. कई हिस्सों में आज दोपहर बाद झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश को लेकर 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

By Guru Swarup Mishra | May 15, 2025 5:20 AM
an image

Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी और उमस से राज्यवासियों को 18 मई तक राहत मिल सकती है. 15 मई को राज्य के 15 जिलों में दोपहर बाद मेघ गर्जन, आसमान में बादल छाये रहने, वज्रपात और हल्की बारिश से राहत मिल सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी


आईएमडी ने जिन 15 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है, उनमें दुमका, साहिबगंज, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. 16 मई को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवा और बारिश हो सकती है. सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार झारखंड में 17 और 18 मई को सभी जिलों में मौसम में बदलाव रहेगा. गर्मी और उमस से निजात मिलेगी. अधिकतम तापमान में काफी कमी आएगी. मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा और बारिश हो सकती है. 14 मई को राज्य के 12 जिलों में लू की स्थिति बनी रही. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी तथा उमस से लोगों को परेशानी हुई. देर शाम में खूंटी और रांची के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन गर्मी से निजात नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का अनोखा गांव, जहां ‘सोलह आना कमेटी’ की ताकत जान रह जाएंगे दंग

अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तापमान हो रहे रिकॉर्ड


मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे राज्य में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तापमान रिकॉर्ड हो रहे हैं. पलामू-संताल इलाके में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस रह रहा है, तो कोल्हान व आसपास के इलाके में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस, वहीं रांची व मध्य इलाके में 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रह रहा है.

मेदिनीनगर का तापमान गया 42 डिग्री से ऊपर


मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं बुधवार को सिमडेगा में लगभग दो मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

ये भी पढ़ें: Dream 11: 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने टेलर ने छोड़ दी दर्जीगिरी, तेजी से भर रहा सपनों की उड़ान

क्या रहा शहरों का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)


शहर–तापमान
रांची–37.8
जमशेदपुर–39.5
मेदिनीनगर–42.4
बोकारो–39.5
चाईबासा–40.0
बोकारो–40.0
देवघर–41.0
हजारीबाग–38.0

धूप से बचें व अपने को हाइड्रेट रखें : मौसम विभाग

राज्य में लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से बचने की सलाह दी है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोगों को धूप से बचने के उपाय करने यानि छाता लेकर चलने, टोपी लगाने, सूती व हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है. बहुत जरूरी हो, तभी घर से निकलने तथा अपने को पूरी तरह हाइड्रेट रखने की सलाह दी है. थोड़े-थोड़े अंतराल में पानी पीते रहने, अमझोरा आदि के सेवन करने की सलाह दी है. धूप से बच्चों व बुजुर्गों को बचाने की अपील की है. 16 मई से वज्रपात की आशंका को देखते हुए भी लोगों को इससे बचने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: Jamshedpur News: गले में रोटी अटकने से 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, घर का बुझ गया चिराग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version