Jharkhand Weather: झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, वज्रपात से 10 लोगों की मौत, भारी बारिश फिर ढाएगी कहर

Jharkhand Weather Today: झारखंड में शुक्रवार को रांची समेत कई जिलों में बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 19 लोग घायल हो गए. 19 से 22 जुलाई तक राज्य में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश के संकेत दिए हैं. फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है. लगातार बारिश से लोगों को निजात मिली है. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

By Guru Swarup Mishra | July 19, 2025 5:50 AM
an image

Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है. लगातार बारिश से लोगों को निजात मिली है. इससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. दोपहर बाद कहीं-कहीं एक या दो बार मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की तथा मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. शुक्रवार को रांची समेत कई जिलों में बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात ने कहर ढाया. राज्य में 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 19 लोग घायल हो गए. 19 से 22 जुलाई तक राज्य में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 23 और 24 जुलाई को राज्य के दक्षिणी और मध्य भाग में भारी बारिश के संकेत दिए हैं.

रांची में सर्वाधिक 25 मिमी हुई बारिश


झारखंड में शुक्रवार को सबसे अधिक राजधानी रांची में 25 मिमी बारिश हुई. पूर्वी सिंहभूम ने 48 दिनों में ही मानसून अवधि ( एक जून से 30 सितंबर) की 1023 मिमी बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम में 1024.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी, जबकि सामान्य वर्षापात 408.9 मिमी है.

ये भी पढ़ें: Lightning Strike: झारखंड में आसमान से बरसी मौत, मां ने तोड़ा दम, 21 साल की बेटी झुलसी, धनरोपनी के दौरान हुआ हादसा

वज्रपात से 10 की मौत, 19 घायल


झारखंड में वज्रपात से शुक्रवार को 10 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 19 लोग घायल हो गए. गिरिडीह के तिसरी स्थित कटकोको गांव में 38 वर्षीय रमेश टुडू की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गए. चांडिल के नीमडीह के बामनी गांव में वज्रपात से भूदेव महतो (61 वर्ष) की मौत हो गयी. बालूमाथ के अंतर्गत झाबर गांव के सुइयांटोली निवासी आनंद उरांव की भी वज्रपात से मौत हो गयी है. गुमला जिले के घाघरा के नाथपुर गांव निवासी भैयाराम उरांव (67) की मौत वज्रपात से हो गयी. रांची के अनगड़ा की हेसल पंचायत के मंझिलाटोली में वज्रपात से सीता देवी (44 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उसकी पुत्री आशा कुमारी (22 वर्ष) झुलस गयी.

ठनका गिरने से इनकी भी हो गयी मौत


बरकट्ठा के प्रयाग यादव (50 वर्ष) और जसीमा खातून (62 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी. इसके अलावा 16 लोग घायल हो गये. गिरिडीह के जमुआ प्रखंड की पंचायत धर्मपुर के श्यामसिंह नावाडीह में धान रोपने के दौरान वज्रपात से मंसूर अंसारी की 42 वर्षीया पत्नी बिलवा खातून की मौत हो गयी. हजारीबाग के चौपारण में करिश्मा देवी (28 वर्ष) की वज्रपात से मौत हो गयी. सरैयाहाट के थानदारी गांव में ठनका गिरने से उषा देवी (20 वर्ष) की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन का झारखंड को एशिया के सबसे बड़े अत्याधुनिक अस्पताल का तोहफा, यह बैंक देगा 1 हजार करोड़, क्या होगा खास?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version