Jharkhand Weather: भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत, रांची समेत 20 जिलों में बारिश की संभावना, 21 मई तक मौसम रहेगा सुहाना

Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा और बारिश की आशंका जतायी गयी है. कल 17 मई को भी मौसम का हाल यही रहेगा, जबकि 18 मई को पूरे राज्य में मेघ गर्जन, तेज हवा और बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

By Dipali Kumari | May 16, 2025 1:45 PM
an image

Jharkhand Weather: झारखंड के विभिन्न राज्यों में आज मौसम सुहावना होने वाला है. राजधानी रांची समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा और बारिश की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा राज्य के शेष 4 जिलों गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में गर्मी और उमस महसूस होगी. कल 17 मई को भी मौसम का हाल यही रहेगा, जबकि 18 मई को पूरे राज्य में मेघ गर्जन, तेज हवा और बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

21 मई तक बारिश की संभावना

राज्य के मौसम में यह बदलाव 21 मई तक रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इधर गुरुवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. सरायकेला में सबसे अधिक 25 मिमी बारिश दर्ज की गयी. इसके अलावा राजधानी रांची, बोकारो, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, पाकुड़, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, तमाड़ और बुंडू में बारिश हुई.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मेदिनीनगर रहा सबसे अधिक गर्म

एक ओर जहां कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हुआ, तो वहीं कई जगहों अपर भयंकर गर्मी पड़ी. कल गुरुवार को पलामू जिले का मेदिनीनगर सबसे अधिक गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1-2 दिनों में खटाखट आयेंगे 5000 रुपए! तैयारी लगभग पूरी

मोरहाबादी के दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग, दुकानें ध्वस्त करने पर भड़कें बाबूलाल मरांडी

रांची के बाजारों में आई लीची की बहार, शाही लीची के भाव जान हो जायेंगे हैरान!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version