Jharkhand Weather: सावधान! रांची समेत 9 जिलों में अगले 3 घंटे में वज्रपात, गरज के साथ बारिश की चेतावनी
Jharkhand Weather Today: मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के नौ जिलों में अगले तीन घंटे में वज्रपात की आशंका है. गरज के साथ इन जिलों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो राजधानी रांची समेत सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है.
By Guru Swarup Mishra | July 7, 2025 3:31 PM
Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के रांची समेत 9 जिलों में अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. मौसम विभाग की मानें तो मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने 9 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बोकारो और रामगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रांची समेत सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दो जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बोकारो और रामगढ़ जिले में अगले तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.
झारखंड के सात जिलों में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. आईएमडी ने इन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. पूर्वी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे में बारिश के आसार हैं. गरजे के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम खराब हो तो रहें सतर्क मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से आग्रह किया है कि खराब मौसम रहने पर सावधान रहें. सतर्क रहें. बारिश में पेड़ के नीचे भूलकर भी नहीं रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में जाने से परहेज करें. मौसम सामान्य होने पर ही खेतों में जाएं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।