Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश, जानें कब से साफ होगा मौसम
Jharkhand Weather Update: राजधानी रांची में दोपहर 12 बजे के बाद झमाझम बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग ने आज शाम से ही कई इलाकों में मौसम साफ होने की संभावना जतायी है.
By Sameer Oraon | March 23, 2025 2:16 PM
रांची : झारखंड में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद झमाझम बारिश हुई. हालांकि सुबह से आसमान में बादल छाया हुआ था. लगातार हो रही बारिश से राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गयी है. ऊपर से बिजली की आंख मिचौनी ने भी लोगों को परेशान कर दिया. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से राजधानी वासियों की जनजीवन बेहद प्रभावित हुआ. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आज शाम से ही कई इलाकों में मौसम साफ होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं कहीं पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं, झारखंड में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-8 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान होंगे. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वहीं, बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं, कहीं पर ओलावृष्टि के साथ साथ गर्जन और आंधी देखी गयी. सबसे अधिक वर्षा 17.2 मीमी मैथन डीवीसी पर दर्ज किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस पलामू में दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।