Jharkhand Weather Update News: झारखंड में सोमवार दोपहर बाद मानसून प्रवेश कर गया. संताल परगना के रास्ते दक्षिण पश्चिम मानसून का राज्य में आगमन हो गया है. मानूसन गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका के कुछ स्थानों में प्रवेश किया. इसके साथ ही मौसम में भी बदलाव दिखना शुरू हो गया. राजधानी रांची समेत अन्य कई जिलों में बूंदा-बांदी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं, लातेहार में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिरे हैं. मौसम केंद्र की मानें, तो 20 जून से राज्य के कई हिस्सों में हवा और बारिश हो सकती है. वहीं, हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है. बारिश और हवा के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें