आज फिर बिगड़ेगा मौसम, पांच दिनों के लिए आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather : राज्य के विभिन्न जिलों में आज (गुरुवार) कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

By Dipali Kumari | April 17, 2025 4:48 PM
an image

Jharkhand Weather : झारखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं के बीच जमकर बारिश हुई है. आज भी कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

आज भी बिगड़ेगा मौसम, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज गुरुवार को कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. शाम तक 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की भी उम्मीद है. बारिश, वज्रपात और आंधी तूफान को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शाम तक गिरिडीह, गुमला और हजारीबाग जिले में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की गरज के साथ वर्षा होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों 18 अप्रैल और 20 अप्रैल तक के लिए गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में कहीं 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा, तो कहीं 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि 20 अप्रैल को मौसम हल्का सामान्य होने की उम्मीद है.

22 अप्रैल को फिर बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल को फिर से मौसम बिगड़ेगा. 22 अप्रैल को सभी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी गयी है. हालांकि 22 अप्रैल के बाद मौसम सामान्य होगा या नहीं इस संबंध में अभी मौसम विभाग द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

इसे भी पढ़ें

Ration Card E-KYC : अंतिम तिथि आ गयी पास, नहीं करवाया ई‐केवाईसी, तो अब कट जायेगा नाम

मुरझा गया झारखंड का ‘रोज’, नहीं रहीं विदुषी लेखिका और विचारक रोज केरकेट्टा

हजारीबाग में सरकारी स्कूल के हजारों शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, जिला को 01.12 अरब रुपए मिलने के बाद भी शिक्षक मायूस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version