Table of Contents
- मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट
- मौसम विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश
- Jharkhand Weather: हंटरगंज में हुई 132 मिमी बारिश
- झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में
- 🌧️सबसे अधिक वर्षा वाले झारखंड के जिले
- 🌥️सामान्य या औसत के आसपास वर्षा वाले जिले
- 🌦️कम वर्षा वाले जिले (20-59% तक की कमी)
Jharkhand Weather Warning: झारखंड में मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटे के दौरान चतरा जिले के हंटरगंज और गढ़वा जिले के धुरकी में सबसे ज्यादा बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी की है. इसमें कहा है कि देवघर, गिरिडीह, गुमला, कोडरमा और सरायकेला-खरसावां जिले में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा है कि इन सभी जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश
मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हैं. कहा है कि मौसम को देखते हुए लोग सावधान रहें. सतर्क रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण लें. पेड़ के नीचे या किसी बिजली के पोल के पास खड़े न हों. मौसम विभाग ने किसानों से भी कहा है कि वे अपने खेतों की ओर न जायें, क्योंकि वज्रपात से जान-माल का नुकसान हो सकता है. अगर खेत जाना जरूरी है, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
Jharkhand Weather: हंटरगंज में हुई 132 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कई जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain) हुई है. सबसे अधिक वर्षा चतरा जिले के हंटरगंज में 132 मिलीमीटर और गढ़वा के धुरकी में 76.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में
इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.8 डिग्री सेंटीग्रेड सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री लातेहार जिले में रिकॉर्ड किया गया है. अगले 2 दिन में झारखंड के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्ध होने की संभावना है.
🌧️सबसे अधिक वर्षा वाले झारखंड के जिले
- पूर्वी सिंहभूम – 1014.5 मिमी (155 प्रतिशत अधिक)
- लातेहार – 766.5 मिमी (117 प्रतिशत अधिक)
- पलामू – 568.2 मिमी (112 प्रतिशत अधिक)
- पश्चिमी सिंहभूम – 745.5 मिमी (62 प्रतिशत अधिक)
- दुमका – 619.8 मिमी (63 प्रतिशत अधिक)
इन जिलों में न केवल औसत से अधिक वर्षा हुई, बल्कि कुछ जगहों पर जलजमाव और बाढ़ की स्थिति भी बनी.
🌥️सामान्य या औसत के आसपास वर्षा वाले जिले
- देवघर – 352.3 मिमी (0 प्रतिशत)
- गोड्डा – 292 मिमी (-11 प्रतिशत)
- साहेबगंज – 381.6 मिमी (-6 प्रतिशत)
- पाकुड़ – 324.5 मिमी (8 प्रतिशत)
इन जिलों में मानसून अपेक्षाकृत स्थिर रहा. न तो सूखे की स्थिति बनी, न ही अत्यधिक वर्षा हुई.
🌦️कम वर्षा वाले जिले (20-59% तक की कमी)
- गिरिडीह – 292.3 मिमी (-40 मिलीमीटर)
- धनबाद – 360.6 मिमी (-36 मिलीमीटर)
- हजारीबाग – 506.5 मिमी (-26 मिलीमीटर)
इन जिलों में खेती और जलापूर्ति के लिए अब भी चिंता बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड में 20 जुलाई तक होती रहेगी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
PHOTOS: दिन में भक्तिभाव से सराबोर और रात में जगमगाया बासुकीनाथ धाम, तस्वीरों में देखिए बाबा नगरी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह