झारखंड के 3 जिलों में अगले 2-3 घंटे में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

Jharkhand Weather: मौसम विभाग ने झारखंड के 3 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात होने की प्रबल संभावना है. लोग सावधान और सतर्क रहें.

By Mithilesh Jha | September 11, 2024 10:41 PM
feature

Jharkhand Weather: झारखंड के कम से कम 3 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में गरज के साथ वर्षा होगी. वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम विभाग की ओर से इसकी चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र की ओर से थोड़ी देर पहले एक तात्कालिक चेतावनी जारी की गई है.

गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में वर्षा का अलर्ट

बुधवार की रात को जारी येलो अलर्ट में कहा गया है कि अगले 2 से 3 घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में लोगों से कहा है कि वे सावधान और सतर्क रहें. घर के बाहर हैं, तो समय रहते अपने घर पहुंच जाएं. मौसम विभाग ने गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज में वर्षा का अलर्ट जारी किया है.

पेड़ के नीचे छिपे 4 लोगों की वज्रपात में चली गई थी जान

मौसम विभाग ने कहा है कि लोगों को पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहना चाहिए. झारखंड की राजधानी रांची के मेसरा में एक दिन पहले ही रात में वज्रपात की वजह से 4 लोगों की जान चली गई. ये सभी लोग मछली मारने के लिए बीआईटी मेसरा के पीछे स्वर्णरेखा नदी में गए थे.

तेज बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिप गए थे 4 लोग

मौसम खराब हुआ और तेज बारिश शुरू हुई, तो ये लोग भींगने से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे चले गए. इसी दौरान वज्रपात हुआ और साल के विशाल पेड़ को चीरते हुए आसमानी बिजली इनके ऊपर गिर गई. चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. देर रात को पुलिस ने इनके शव बरामद किए.

Also Read

बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा चक्रवात, झारखंड में 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

Jharkhand Weather: झारखंड में कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश, कैसा रहेगा आज का मौसम

Kal ka Mausam: झारखंड में 3 दिन तक होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Jharkhand Weather Alert: 11 से 14 सितंबर तक मूसलाधार बारिश, येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version