झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: चीन को 2-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा जापान, पांचवें स्थान पर मलेशिया

झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0 से हरा दिया. सेमीफाइनल-1 में जापान के लिए काना उराता ने 34वें और मियू सुजुकी ने 44वें मिनट में दूसरा गोल किया. चीन की ओर से एकमात्र गोल तियांतियन लोउ ने 11वें मिनट में दागा.

By Guru Swarup Mishra | November 4, 2023 8:54 PM
an image

रांची: जापान की महिला हॉकी टीम ने रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में शनिवार को चीन को 2-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. पांचवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0 से हरा दिया. सेमीफाइनल-1 में जापान के लिए काना उराता ने 34वें और मियू सुजुकी ने 44वें मिनट में दूसरा गोल किया. चीन की ओर से एकमात्र गोल तियांतियन लोउ ने 11वें मिनट में दागा.

फाइनल मुकाबला रविवार को

फाइनल में अब जापान का सामना भारत और कोरिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. भारत और कोरिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज शनिवार रात को हो रहा है. फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले पांचवें स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलेशिया ने थाईलैंड को 1-0 से हरा दिया. मलेशिया के लिए एकमात्र गोल पहले ही मिनट में नुरमजैतुल स्याफी ने किया. थाईलैंड को छठे स्थान पर रहना पड़ा.

Also Read: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत की लगातार पांचवीं जीत, नंबर-1 पर रहकर किया लीग स्टेज का समापन

2013 व 2018 में रजत पदक जीत चुकी है भारतीय टीम

राउंड रॉबिन लीग चरण के आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग ले रही थीं. इनमें मेजबान भारत के अलावा चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल थीं. लीग चरण के बाद अंकतालिका की टॉप-4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारत को साल 2016 के बाद से अपनी पहली खिताब की तलाश है. भारतीय टीम 2013 और 2018 में रजत पदक जीत चुकी है.

Also Read: झारखंड: टीपीसी का हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव पलामू से अरेस्ट, लोहरदगा पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

भारत और कोरिया के बीच मुकाबला

आपको बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने रांची मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में दो नवंबर को कोरिया को 5-0 से हरा दिया था और अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली थी. मेजबान भारत के लिए सलीमा टेटे ने छठे और 36वें मिनट में जबकि नवनीत कौर ने भी 36वें मिनट में गोल किए थे. उनके अलावा वंदना कटारिया ने 49वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया था, वहीं नेहा ने 60वें मिनट में पांचवां गोल दागा था. भारत ने पांच मैचों में लगातार पांच जीत के साथ 15 अंक लेकर अंकतालिका में नंबर वन पर रहकर ग्रुप चरण में अपने अभियान को समाप्त किया था. आज शनिवार को भारत और कोरिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल हो रहा है. फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा.

Also Read: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में वंदना कटारिया ने रचा इतिहास, भारत की लगातार चौथी जीत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version